Inkhabar, Imran Khan Arrest। Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। Imran के समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको […]
Inkhabar, Imran Khan Arrest। Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। Imran के समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर पीटीआई उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने बुधवार को कहा कि पार्टी इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा पार्टी अध्यक्ष इमरान की गिरफ्तारी को बरकरार रखे के फैसले को चुनौती देने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी।
Imran Khan की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को आश्चर्यजनक करार देते हुए फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि, हैरानी की बात है कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने Imran Khan को बिना सुने उन्हें गिरफ्तार करा दिया। बता दें, Imran को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के वारंट पर रेंजर्स द्वारा आईएचसी के बाहर गिरफ्तार किया गया है।
बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के विभिन्न इलाको में मंगलवार को ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के सभी निजी स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।