नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने संभल मामले में योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन ने जिस तरह से इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरे पक्ष को सुने और दोनों पक्षों को विश्वास में लिए बिना जल्दबाजी में काम किया, उससे पता चलता है कि सरकार ने ही माहौल खराब किया. प्रशासन ने आवश्यक प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन करना भी जरूरी नहीं समझा.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा योगी जी सत्ता में बैठकर भेदभाव, अत्याचार और भेदभाव फैलाने की कोशिश करना न तो जनता के हित में है और न ही देश के हित में है. मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट से अपील करती हूं कि इस मामले में संज्ञान ले. प्रदेश की जनता से मेरी विनती है कि हर हाल में शांति बनाएं रखें.
प्रियंका गांधी से पहले कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने भी संभल मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था. उन्होंने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे का नारा देने वाले मुख्यमंत्री के शासन में यूपी को सुरक्षित नहीं कहा जा सकता. संभल की घटना में प्रदर्शनकारियों पर सीधी फायरिंग की गई, इसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये भाजपा और आरएसएस की सोची-समझी साजिश है, जिसमें धार्मिक आधार पर समाज में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि प्रशासन का काम शांति और सद्भाव बनाए रखना है, लेकिन भाजपा और आरएसएस का एजेंडा समाज को बांटना है. उन्होंने संभल की घटना में हुई हिंसा के लिए राज्य सरकार और प्रशासन की आलोचना की है.
ये भी पढ़े : महाराष्ट्र में महाबेईज्ज़ती के बाद प्रियंका ने कांग्रेस को खूब लताड़ा, राहुल की इस ख़ास महिला नेता पर फोड़ा ठीकरा!
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…