Advertisement

‘अछूत’ है इसलिए संसद के शिलान्यास में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया, खड़गे ने बीजेपी को घेरा

नई दिल्ली। एक महीने बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है बड़े-बड़े नेता प्रचार के लिए पहुंच रहे है। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी जयपुर दौरे पर है. वहां पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को […]

Advertisement
‘अछूत’ है इसलिए संसद के शिलान्यास में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया, खड़गे ने बीजेपी को घेरा
  • September 23, 2023 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। एक महीने बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है बड़े-बड़े नेता प्रचार के लिए पहुंच रहे है। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी जयपुर दौरे पर है. वहां पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

खड़गे ने क्या कहा ?

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस में हर समुदाय के लोग हैं। लेकिन भाजपा कुछ समुदाय के लोगों को अपने नजदीक नहीं आने देती। यहां तक की राष्ट्रपति मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए निमंत्रण भी नहीं दिया। आखिर उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया ? आप सिनेमा वालों को बुलाते हो, अपने लोगों को बुला-बुला कर दिखाते हो। लेकिन राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया ? राष्ट्रपति का अपमान करते हो। जब नए संसद भवन की नींव रखी गई तब भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया था। क्योंकि वे अछूत है। अगर अछूत के हाथ से नींव रखेंगे। तो उन्हें संसद को गंगाजल से धोना पड़ता।

राहुल गांधी ने क्या कहा ?

राहुल ने कहा कि पहले महिला आरक्षण बिल कोई मुद्दा नहीं था। बीजेपी लगातार हिंदुस्तान के नाम को बदलने पर चर्चा कर रही थी। लेकिन उन्हें पता चल गया था कि जनता इस मुद्दे को स्वीकार नहीं करेगी। वे घबरा गए क्योंकि संसद के विशेष सत्र की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। इसलिए वे महिला आरक्षण बिल लेकर आए। महिला आरक्षण का हमने पूरा समर्थन किया है। भाजपा कह रही है कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नई जनगणना और परिसीमन की जरूरत है। लेकिन यह सच नहीं है। विधानसभा और लोकसभा की 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती हैं। लेकिन  भाजपा महिला आरक्षण को 10 साल में लागू करना चाहती है। हम चाहते हैं कि इसे आज ही लागू किया जाए और ओबीसी महिलाओं को इसका लाभ मिले।

वहीं राहुल ने केंंद्र सरकार से जाति जनगणना कराये जाने की मांग करते हुए कहा, देश के लिए जाति जनगणना जरूरी है। इससे पता चलेगा कि देश में कितनी महिलाएं है, कितने ओबीसी हैं। मैं पीएम मोदी से मांग करता हूं कि वह जाति जनगणना कराएं।

हमारी सरकार ने नहीं किए झूठे वादे

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जिन मुद्दों के साथ चुनाव जीता था। गहलोत सरकार ने उन्हें पूरा किया है। हमारी सरकार ने कोई झूठे वादे नहीं किए। लगभग 21 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये किसानों को दिए गये हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा हुआ है। इस दौरान राहुल ने कुलियों से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वे मुझसे कह रहे थे कि राजस्थान की सरकार ने हमारी जिंदगी बचा ली है।
Advertisement