लखनऊ। तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) 2023 के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिस्सा लेने पहुंच गई है। इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट में यूपी के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने राष्ट्रपति का स्वागत भी किया।
बता दें, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज आखिरी दिन है। जिसके समापन के लिए द्रौपदी मुर्मू आई हुई है। पीएम मोदी ने इस समिट का शुभारंभ किया था। बता दें कि तीन दिन तक चले इस समिट में कुल 34 सत्र हुए है।
प्रधानमंत्री मोदी ने समिट को 10 फरवरी के दिन संबोधित करते हुए कहा था कि पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश ने नई पहचान बनाई है। आज यूपी बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता के लिए पहचाना जाता है। प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम भी नजर आ रहे हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं। इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं। इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन(नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं। एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है।
‘यूपी ने पिछले 5 साल में बनाई नई पहचान’, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…