इस दौरान सुरक्षा को लेकर पंजाब के डीसीपी लॉ एंड आर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि देश की राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शहर की सुरक्षा को पांच सेक्टरों में विभाजित करने का फैसला लिया गया है। पहले राष्ट्रपति श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्री दरबार, साहिब, जलियांवाला बाग, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री वाल्मीकि तीर्थ के दर्शन करेंगी।
जनता को किसी भी प्रकार से समस्या का सामना ना करना पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए दोपहर 12 बजे से एक बजे तक एयरपोर्ट, हॉल गेट, श्री दरबार साहिब का मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके बाद दोपहर तीन बचे से चार बजे तक इन मार्ग को फिर बंद कर दिया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के दौरे से पहले अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे बैनर देखने को मिले। इस संबंध में खालिस्तान संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। हालांकि प्रशासन द्वारा बाद में खालिस्तान के समर्थन में लिखे गए बैनर को उतार दिया गया है।