नई दिल्ली। देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा गई हैं. राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने बताया है कि राष्ट्रपति 25 से 27 जुलाई तक ओडिशा दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति कार्यकाल का […]
नई दिल्ली। देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा गई हैं. राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने बताया है कि राष्ट्रपति 25 से 27 जुलाई तक ओडिशा दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि, ‘ कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर राष्ट्रपति जी को बधाई! आपका समर्पण, जनसेवा की भावना और आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास काफी प्रेरक हैं. आपकी विभिन्न उपलब्धियां नेतृत्व के ठोस प्रभाव को दर्शाती हैं. ‘
बता दें कि राष्ट्रपति कार्यकाल के 1 साल पूरे होने के अवसर पर द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा गई हुई हैं. राजधानी भुवनेश्वर में राष्ट्रपति राजभवन के एक नए भवन की आधारशिला रखेंगी. 26 जुलाई को राष्ट्रपति एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और के वार्षिक समारोह को संबोधित करेंगी. द्रौपदी मुर्मू नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगी.
Congratulations to Rashtrapati Ji on her first year in office! Her tireless dedication to public service and relentless pursuit of progress are extremely motivating. Her various accomplishments reflect the tangible impact of her leadership. https://t.co/AefRDvVmJF
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2023