Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी, पीएम मोदी शाम 7 बजे कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी, पीएम मोदी शाम 7 बजे कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे. बता दें महाराष्ट्र की 288 सीट पर सुबह आठ बजे से  मतगणना जारी है. महाराष्ट्र में महायुति ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. […]

Advertisement
Pm modi
  • November 23, 2024 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे. बता दें महाराष्ट्र की 288 सीट पर सुबह आठ बजे से  मतगणना जारी है. महाराष्ट्र में महायुति ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. बता दें महायुति को 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है. वहीं महाविकास अघाड़ी 60 से कम सीटों पर सिमट रही है. बहरहाल, झारखंड की 81 सीटों के रुझानों में जेएमएम गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है. बीजेपी गठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है.

कांग्रेस का डिब्बा गोल

पीएम मोदी  ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की पोल खुल चुकी है. उनका डिब्बा पूरी तरह से गोल हो चुका है. सत्ता छीनते ही कांग्रेस जल बिन मछली जैसी हो जाती है. कांग्रेस का केवल एक ही काम है. लोगों को जाति के आधार पर बांटना कांग्रेस पार्टी दूसरों के भरोसे है. यह अब परजीवी पार्टी बन चुकी है.

जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर

पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के नतीजों पर कहा था कि दशकों के इंतजार के बाद जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है. यह चुनाव ऐतिहासिक है. देश का संविधान पूरी तरह लागू होने के बाद पहली बार यहां चुनाव हुए. यह भारत की संविधान की जीत है. लोकतंत्र की जीत है.

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में महायुति, झारखंड में इंडिया का झंडा बुलंद

Advertisement