प्रयागराज: अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के तीनों आरोपियों की चार दिन की कस्टडी रिमांड को मंजूर कर दिया है। बता दें, पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार की सुबह प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में तीनों को पेश किया था। इस दौरान कोर्ट में कड़ी सुरक्षा […]

Advertisement
प्रयागराज: अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Vikas Rana

  • April 19, 2023 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के तीनों आरोपियों की चार दिन की कस्टडी रिमांड को मंजूर कर दिया है। बता दें, पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार की सुबह प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में तीनों को पेश किया था। इस दौरान कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं एसआईटी ने हमलावरों की सात दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने चार दिन की रिमांड मंजूर की है। बता दें, अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए अलग-अलग स्तर से दो एसआईटी का गठन हुआ है।

मास्टरमाइंड तक पहुंचने का प्रयास

बता दें, माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए एसआईटी ने प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। पूछताछ के जरिए एसआईटी आरोपियों से वारदात के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

कार्यवाही को किया गया रिकॉर्ड

बता दें, अतीक के हत्यारों की पेशी को लेकर कोर्ट में भारी पुलिस का बंदोबस्त किया गया था। इस दौरान कोर्ट परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा। शुरुआती दो लेयर में जहां यूपी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। वहीं अंदर के घेरे की जिम्मेदारी आरएएफ को दी गई थी। इसके अलावा कोर्ट के अंदर पूरी कार्यवाही की रिकॉर्डिंग भी की गई है।

 15 अप्रैल को हुई थी हत्या

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों भाई उमेश पाल मर्डर केस के मामले में पुलिस कस्टडी में थे और उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। इस दौरान पत्रकार के भेष में आए हमलावरों ने ताबडतोड़ गोलियां मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था।

Advertisement