प्रयागराज पुलिस ने अतीक गैंग के 50 हजार के इनामी शूटर असाद कालिया को किया अरेस्ट

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतीक गैंग के सबसे बड़े शूटर असाद कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। असाद कालिया को अतीक का बेहद करीबी सदस्य बताया जाता है। बता दें, असाद कालिया पर पहले से ही धमकाने और रंगदारी मांगने के कई सारे केस दर्ज थे, जिसके बाद पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। असाद को गिरफ्तार करने के लिए धूमनगंज और पुरामुफ्ती पुलिस की टीम ने मिलकर दबोचा है। इसके अलावा पुलिस ने असाद के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। उससे तमाम घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

असाद पर चार मुकदमे दर्ज

बता दें, पुलिस ने पिछले साल दिसंबर माह में असाद के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने के चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने असाद पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जानकारी के अनुसार असाद अतीक के जमीन का कारोबार देखता है। इसको लेकर 2019 में एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें असाद एक व्यक्ति के घर  पर अपने साथियों के साथ जाकर गेट से धमकाता और ईट फेंकते हुए दिखाई दे रहा है।

हत्यारों को मिली चार दिन की रिमांड

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के तीनों आरोपियों की चार दिन की रिमांड को मंजूर कर दिया है। बता दें, पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार की सुबह प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में तीनों को पेश किया था। इस दौरान कोर्ट में भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गई थी। वहीं एसआईटी ने हमलावरों की सात दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने चार दिन की रिमांड मंजूर की है। बता दें, अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए अलग-अलग स्तर से दो एसआईटी का गठन हुआ है।

मास्टरमाइंड तक पहुंचने का प्रयास

बता दें, माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए एसआईटी ने प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। पूछताछ के जरिए एसआईटी आरोपियों से वारदात के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Tags

asad ahmedasad ahmed atiq ahmadAsad Ahmed encounterasad ahmed encounter in jhansiasad encounterasad encounter liveasad encounter videoAsad Kaliaatiq ahmadatiq ahmad encounter
विज्ञापन