प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए अवैध संपत्ति पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके के कालिंदीपुरम कसारी मसारी में पीडीए का बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान पीडीए […]
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए अवैध संपत्ति पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके के कालिंदीपुरम कसारी मसारी में पीडीए का बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान पीडीए के अफसर मौके पर मौजूद है।
इस दौरान प्रशासन ने गुड्डू मुस्लिम के घर को तोड़ना शुरू कर दिया है। अवैध संपत्ति को गिराने के दौरान कई थानों की फोर्स के अलावा आरएएफ के जवान और पीडीए के कर्मचारी मौजूद है। कार्रवाई के दौरान रास्ते को दोनों तरफ से सील कर दिया गया है। इस दौरान किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा घर के समान को बाहर निकाल दिया गया है।
बता दें, उमेश पाल की हत्या में नामजद गुड्डू मियां 22 साल पहले एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में खोराबार थाने में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी बिहार के बेउर जेल के सामने हुई थी, जहां पर एक बड़े नेता के हत्या की सुपारी लेने गया था। जेल के बाहर से तत्कालीन एसओडी प्रभारी ओपी तिवारी ने गुड्डू और सुल्तानपुर के उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, तेज हवाएं, हल्की बारिश, फरवरी में गर्मी के टूटे रिकार्ड