पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल भी आ गए हैं. इस दौरान 6 एग्जिट पोल्स में जहां सत्ताधारी गठबंधन महायुति को फिर से सरकार में आते हुए दिखाया गया है.

Advertisement
पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

Vaibhav Mishra

  • November 20, 2024 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. इस दौरान राज्य की जनता ने सभी 288 सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल भी आ गए हैं. इस दौरान 6 एग्जिट पोल्स में जहां सत्ताधारी गठबंधन महायुति को फिर से सरकार में आते हुए दिखाया गया है. वहीं सिर्फ एक एग्जिट पोल में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के जीत की बात कही गई है.

6 पोल में महायुति को बहुमत

एबीपी-मैट्रिज के एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है. इस पोल के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना(शिंदे गुट)-एनसीपी(अजित गुट) को 150 से 170 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस-शिवसेना(यूबीटी)-एनसीपी(शरद गुट) को 110 से 130 सीटें मिल सकती हैं. 8 से 10 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

वहीं, PMARQ के एग्जिट पोल में भी महाराष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन यानी महायुति को बढ़त दिखाई गई है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति गठबंधन को 137-157 और महाविकास अघाडी को 126-146 सीटें मिल सकती हैं. अन्य की बात करें तो उन्हें 2-8 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज-18 मैट्रिज ने भी अपने एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को जीतता हुआ दिखाया है. इस पोल के मुताबिक महायुति को 150 से 170 और महाविकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा सकती हैं.

न्यूज-24 चाणक्य के पोल की बात करें तो इसमें भी महायुति के फिर से सरकार में आने की बात कही गई है. इस सर्वे के मुताबिक महायुति को 152 से 160 और महाविकास अघाड़ी को 130 से 138 सीटें मिल सकती हैं.

पोल डायरी के पोल के मुताबिक महायुति को 122188 और महा विकास अघाड़ी को 69-121 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, पीपुल्स पल्स के पोल में बताया गया है कि महायुति को 175 से 195 और महा विकास अघाड़ी को 85 से 112 सीटें मिल सकती हैं.

इस पोल में MVA की जीत का दावा

इसके अलावा इलेक्टोरल एज नाम के एक पोल में महाविकास अघाड़ी को ज्यादा सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं. इस पोल के मुताबिक एमवीए को 150 और महायुति को 118 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 20 सीटें मिलने का दावा किया गया है.

पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो इसमें महायुति को 153 और महा विकास अघाड़ी को 122 सीटें मिलता हुआ दिखाया गया है. वहीं, अन्य को 12 सीटें मिल सकती हैं.

पिछले चुनाव के नतीजे जानें….

बीजेपी- 105 सीट
शिवसेना (संयुक्त)- 56 सीट
एनसीपी (संयुक्त)- 54 सीट
कांग्रेस- 44 सीट

Advertisement