पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स में 7 में से 5 में बीजेपी को सत्ता में आते हुए दिखाया गया है. वहीं, 2 पोल्स में जेएमएम-कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है.

Advertisement
पोल ऑफ पोल्स: झारखंड में 5 साल बाद फिर खिलेगा कमल, बेकार जाएगी हेमंत की सारी मेहनत!

Vaibhav Mishra

  • November 20, 2024 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

रांची/नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. इस दौरान 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. इस बीच मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स में 7 में से 5 में बीजेपी को सत्ता में आते हुए दिखाया गया है. वहीं, 2 पोल्स में जेएमएम-कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है.

5 पोल्स में एनडीए की सरकार

न्यूज18- मैट्रिज के पोल के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को 42 से 47 सीटें मिल सकती हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 25-30 सीट मिल सकती है. वहीं, अन्य को 1-4 सीट मिलने का दावा किया गया है.

चाणक्य स्ट्रैटजीज के पोल के मुताबिक एनडीए को 45 से 50 और इंडिया को 35 से 38 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.

टाइम्स नाउ-जेवीसी के पोल के मुताबिक एनडीए को 40 से 44 और इंडिया गठबंधन को 30 से 40 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है.

पीपुल्स पल्स के पोल में दावा किया गया है कि एनडीए को 44-53 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को 25 से 37 मिल सकती हैं. अन्य 5-9 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है.

भास्कर रिपोटर्स पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 37 से 40 और इंडिया गठबंधन को 36 से 39 सीट मिल सकती हैं. अन्य को 0-2 सीट मिलने का दावा है.

दो पोल में इंडिया गठबंधन की सरकार

एक्सिस माइ इंडिया के पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 53 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, एनडीए गठबंधन को सिर्फ 25 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.

पी-एमएआरक्यू के पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 37 से 47 और एनडीए को 31 से 40 सीटें मिल सकती हैं.

पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो एनडीए को 40 और इंडिया गठबंधन को 38 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 3 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.

Advertisement