प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी ATS ने 13 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए आरोपी अतीक अहमद के पुत्र असद को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस बीच असद और गुलाम के शव झांसी से प्रयागराज पहुंच चुके हैं। आज असद का कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाना। इस बीच बताया जा रहा […]
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी ATS ने 13 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए आरोपी अतीक अहमद के पुत्र असद को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस बीच असद और गुलाम के शव झांसी से प्रयागराज पहुंच चुके हैं। आज असद का कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाना। इस बीच बताया जा रहा है कि असद का अंतिम संस्कार करने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं अतीक ने अपने पुत्र असद के जनाजे में बतौर पिता शामिल होने के लिए अदालत में भी अर्जी दी है। जिसकी सुनवाई आज होनी है।
बता दें, असद के अंतिम संस्कार के लिए अतीक ने रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दायर की थी, लेकिन अवकाशकालीन पीठ को इस संबंध में सुनवाई का क्षेत्राधिकार प्राप्त नहीं था। इसलिए शनिवार को क्षेत्राधिकार प्राप्त न्यायालय के पीठासीन अधिकारी के समक्ष इस संबंध में अर्जी पर सुनवाई की जाएगी। अर्जी को लेकर अतीक के अधिवक्ता ने कहा कि जब अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद की मृत्यु हुई थी। उस दौरान भी अतीक जेल में बंद था और उसे पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए अनुमति दी गई थी और अब खुद के बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए उसने अदालत से अनुमति मांगी है।
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर 13 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। असद और गुलाम दोनों 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे। दोनों के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि असद अहमद ने ही उमेश पाल पर सबसे ज्यादा गोलियां बरसाई थी।