September 8, 2024
  • होम
  • Katihar Firing: पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत, कटिहार गोलीकांड को लेकर एसपी ने किया बड़ा खुलासा

Katihar Firing: पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत, कटिहार गोलीकांड को लेकर एसपी ने किया बड़ा खुलासा

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 28, 2023, 7:35 pm IST

Katihar Firing, Inkhabar। बिहार के कटिहार जिले में 26 जुलाई को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों की पुलिस के साथ हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी। ये घटना बारसोई थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी। इस घटना में 12 से अधिक पुलिस एवं बिजलीकर्मी भी घायल हुए थे। अब इस घटना को लेकर कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने बड़ा दावा किया है।

एसपी जितेंद्र कुमार ने क्या कहा ?

बता दें, बिजलीकर्मियों के साथ हुई झड़प में दो युवक सोनू साह और नियाज की मौत हो गई थी। पुलिसकर्मियों की बंदूक से यह गोली चलने का आरोप लगा था। लेकिन एसपी जितेंद्र ने इस दावे को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी खुर्शीद और सोनू की मौत पुलिस की गोली लगने से नहीं हुई थी। घटना के दौरान पुलिसवालों और मृतकों के बीच दूरी काफी ज्यादा थी। फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया जा रहा है। जिसने गोली चलाई है उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है।

क्या है पूरा मामला ?

बिहार के कटिहार में 26 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे बिजली कटौती के खिलाफ एक हजार से अधिक लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली दफ्तर का घेराव करते हुए प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मेन रोड जाम करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया लेकिन इसके बाद भी भीड़ नहीं मानी तो गोली चला दी।

कटिहार : पुलिस की गोलीबारी में घायल दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम, अन्य की हालत गंभीर…

गरीब लोग बिजली मांगेंगे उन पर गोली चला दोगे, कटिहार कांड पर बोले ओवैसी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन