BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चाकसू थाने के बाहर समर्थकों की जुटी भीड़

जयपुर। पिछले कई दिनों से अशोक नगर थाने के सामने धरना दे रहे भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें चाकसू थाना ले जाया गया है। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरना स्थल से नहाने के लिए जैसे ही वहां से रवाना हुए पुलिस ने मीणा को धरनास्थल में घेर लिया, इसी दौरान धरनास्थल पर खड़ी गाड़ियों को क्रेनों के द्वारा जब्त कर लिया गया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस किरोड़ी लाल मीणा को धरनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर चाकसू थाना ले गई। जहां पर उनके समर्थक गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर खनन विभाग में 66 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है। जिसमें 27 हजार करोड़ का खनिज स्टॉक घोटला, 20 हजार करोड़ की बजरी घोटाला, 10 हजार 800 करोड़ का अरावली हिल घोटाला, 2500 करोड़ का हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड घोटाला, 2400 करोड़ का जिंदल कोल घोटाला, 2 हजार करोड़ का ईआरसीसी घोटाला, 1 हजार करोड़ का सीमेंट ब्लॉक, 200 करोड़ का सावर घोटाला प्रमुख है।

इन सभी में कुल 66 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। मीणा ने इन सब घोटालों का जिक्र कैग की रिपोर्ट के आधार पर किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में डिस्क्रीशन आधार पर परमिट देकर घोटाले किए गए है। इस बात पर वो एफआईआर कराना चाह रहे थे, जिसके चलते उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की थी। मगर कोई बात नहीं बन पाई।

एफआईआर दर्ज कराने की मांग 

जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा अशोक नगर थाने के सामने ही आंदोलन करने लगे। मीणा को समर्थन देने के लिए राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी भी उनके धरने पर आए थे। उसके पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी वहां पहुंचे थे।

 

Tags

bjpjaipurjaipur policekirodi lal meenaRajasthan news
विज्ञापन