लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी बली पंडित को हिरासत में लिया है। प्रयागराज क्राइम ब्रांच बली पंडित को हिरासत में लेकर हत्याकांड में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है। इससे पहले हत्याकांड से पांच दिन पहले वायरल हुए सीसीटीवी के जरिए बली पंडित को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ भी देखा गया था। इसके अलावा वीडियों में ढ़ाई लाख का इनामी शूटर साबिर भी था।
अब पुलिस बली पंडित के जरिए अन्य शूटरों के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है। बता दें, 24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेमसराय इलाके में वकील उमेश पाल की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले दो शूटर पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। बाकी आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। इनमें अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद भी शामिल है। चर्चा है कि वह बहराइच के रास्ते नेपाल भाग गया है।
17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक शूटरों समेत चार लोगों को नहीं पकड़ पाई है। माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा और उसके चार इनामी साथी फरार है, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगा रखी है। माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।
वही अभी तक हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों में पुलिस ने असद की कार के ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान का एनकाउंटर में ढेर किया है। इसके अलावा अंडरग्राउड हो चुके शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। वही तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है। इसके अलावा 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के जरिए अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने का काम कर रही है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…