New Parliament Inauguration, नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्धाटन के लिए फिलहाल पूजन हवन का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान 18 मठों के मठाधीशओं ने पीएम मोदी को आशीर्वाद देते हुए सेंगोल दिया। वहीं पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रमाण भी किया। बता दें, पूजा हवन के दौरान पीएम मोदी के साथ […]
New Parliament Inauguration, नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्धाटन के लिए फिलहाल पूजन हवन का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान 18 मठों के मठाधीशओं ने पीएम मोदी को आशीर्वाद देते हुए सेंगोल दिया। वहीं पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रमाण भी किया। बता दें, पूजा हवन के दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी साथ है।
नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर कोई अव्यवस्था पैदा ना हो इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। दिल्ली में घुसने वाली सभी सीमाएं आज पूरी तरह से सील कर दी गई हैं, और राजधानी में प्रवेश करने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है।
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह नई संसद भवन पहुंच चुके हैं। शाह और नड्डा के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य मुख्यमंत्री संसद भवन परिसर पहुंच रहे हैं।
बता दें, नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर आज देश की कुल 25 राजनीतिक पार्टियां इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही है। इसके अलावा कांग्रेस समेत 21 पार्टियों ने समारोह का बहिष्कार किया है। विपक्ष की मांग है कि नई संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए।