Advertisement

पीएम मोदी की मां हीराबेन का हुआ 100 साल की उम्र में निधन, मंगलवार से थी अस्पताल में भर्ती

गांधीनगर। प्रधानमंत्री मोदी के लिए आज का दिन बेहद दुखभरा साबित हुआ है। बता दें , अभी मिली जानकारी से पता चला है की मां हीराबेन ने100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं। इस बुधवार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के […]

Advertisement
पीएम मोदी की मां हीराबेन का हुआ 100 साल की उम्र में निधन,  मंगलवार से थी अस्पताल में भर्ती
  • December 30, 2022 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर। प्रधानमंत्री मोदी के लिए आज का दिन बेहद दुखभरा साबित हुआ है। बता दें , अभी मिली जानकारी से पता चला है की मां हीराबेन ने100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं। इस बुधवार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया था। आज प्रधानमंत्री का कोलकाता में कार्यक्रम था।अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था, प्रधानमंत्री की मां की हालत स्थिर है। अपनी मां के निधन पर पीएम मोदी ने दु:ख जताते हुए लिखा कि ” इस शानदार शताब्दी के ईश्वर चरणों में विराम लग गया है ,मां में मैंने हमेशा आप में त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें की एक तपस्वी की यात्रा है , निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा। ”

रिपोर्ट के मुताबिक , इससे पहले अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर कहा था कि उनकी हालत स्थिर है और वो अभी ठीक है। उनके लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा था कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएं। लेकिन कोई भी दुआएं काम नहीं आईं और हीराबा हम सभी को छोड़कर चली गईं। प्रधानमंत्री मोदी का उनके साथ बेहद ज्यादा प्रेम और पीएम मोदी हर जन्मदिन में उनके पास जाते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे।

100 साल की उम्र में निधन

बता दें , प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को अपनी मां हीराबेन के 100 वें जन्मदिन के मौके पर मिलने गए थे और उनको बधाई दी थी। जानकारी के मुताबिक , पीएम मोदी ने करीब 30 मिनट मां के साथ गुजारे थे और उनसे बातें की थी। इस बात – चीत के बीच उन्होंने मां के चरण धोए और उनको मिठाई खिलाई थी।इसके बाद उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद भी लिया था। पीएम मोदी ने अपनी माँ को गिफ्ट शॉल दी थी।

छोटे बेटे के साथ रहती थी

मीडिया जानकारी के मुताबिक , हीराबा गुजरात के गांधीनगर के बाहर इलाके में रायसण गांव में मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ ही रहती थीं। गौरतलब है कि , पीएम मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनके लिए एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने अपनी मां के लिए इस पत्र में तमाम यादें ताजा करते हुए अपने जीवन में मां के महत्व को समझाया था और उनके बारे में लिखा था।

उस लेटर में लिखा था “मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है , ये मेरा प्रेम है आपके लिए जिसमें कि जीवन की वो भावना है जहां स्नेह, विश्वास, कितना कुछ समाया होता है। दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल प्रेम माँ के लिए ही होता है। मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि इसके अलावा हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास और बहुत सी चीज़े भी गढ़ती है।

Ramiz Raja: पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान- ‘भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ….’

IND vs SL: भारत में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी, डर में है पूरी श्रीलंकाई टीम

Advertisement