पीएम मोदी की भाजपा नेताओं को नसीहत, फिल्मों पर अनावश्यक टिप्पणी से बचें

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिल्मों पर लगातार बॉयकॉट जैसे अभियानों के अलावा बॉलीवुड सुपस्टार के खिलाफ विवादित टिप्पणियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सभी नेताओं को फिल्मों पर अनावश्यक टिप्पणी से बचने की नसीहत दी है। पीएम मोदी की ये नसीहत बॉयकॉट ट्रेंड में भाग लेने वाले भाजापा नेताओं को लेकर की गई है।

दिल्ली में 16 से 17 जनवरी को हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट रुप से नेताओं को ये नसीहत दी है। कई भाजपा नेताओं ने खुले तौर पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म को बॉयकॉट करने की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने कहा कि, “कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान देते है फिर टीवी और मीडिया द्वारा उस मुद्दे पर पूरा दिन बहस चलाई जाती है। हम सभी लोगों को ऐसे अनावश्यक बयानों से बचने की जरूरत है।”

सुनील शेट्टी ने मोदी और योगी से की थी अपील

इससे पहले सुनील शेट्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से “हैशटैग बॉयकॉट” अभियान को लेकर चल रहे प्रचलन को लेकर बड़ी बात कही थी, “लंबे समय से बॉलीवुड के खिलाफ चलाए जा रहे बॉयकॉट हैशटैग के प्रचार को सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के द्वारा ही रोका जा सकता है, हम 99 प्रतिशत लोग दिनभर ना तो ड्रग्स लेते है और ना ही कोई गलत काम करते है, ऐसे में इस तरह के अभियान बॉलीवुड को बदनाम करने का काम करते है।”

पठान का किया जा रहा था बॉयकॉट

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने ”बेशर्म रंग” में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के स्विम सुट को देख कर कई राजनेताओं ने फिल्म के बॉयकॉट को लेकर अभियान चलाया था। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मांग हो रही थी। जिसके बाद भी फिल्म ने अपने पहले दिन के शो में धमाकेदार एंट्री की है।

Tags

bollywoodBollywood newsboycott bollywoodnarendra modiPM modipm modi latest speechpm modi on bollywoodPM Modi Speechpm modi speech todaypm narendra modi
विज्ञापन