बेंगलुरु में PM Modi का 26 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरु, समर्थकों में भारी उत्साह

बेंगलुरु। कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले है। इस दौरान सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार करने पर झोंक दी है। इसी बीच PM Modi आज कर्नाटक के चुनाव के लिए मेगा रोड शो करने बेंगलुरु पहुंच चुके है। बता दें, बेंगलुरु में PM Modi का ये रोड शो सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। उनका ये रोड शो कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इस बीच पीएम मोदी के रोड शो को लेकर उनके समर्थकों में काफी ज्यादा उत्साह है।

PM Modi करेंगे जनसभा को संबोधित

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का ये रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू होते हुए ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा। इसके अलावा पीएम मोदी शाम को बादामी और हावेरी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा रविवार शाम नंजनगुड में श्रीकांतेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन और पूजा के बाद अपने प्रचार को खत्म करेंगे।

सोनिया गांधी भी करेंगी प्रचार

इसके अलावा आज कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपने प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगी। सोनिया आज हुबली जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत शीर्ष नेतृत्व के सभी नेता लगातार राज्य में चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।

Tags

PM modiPM Modi 26 km long roadshowpm modi election road showpm modi karnatka electionPM Modi road show
विज्ञापन