• होम
  • Breaking News Ticker
  • महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग के दौरान राज्यसभा में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग के दौरान राज्यसभा में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी है। इससे पहले लोकसभा में ये बिल कल ही पास हो चुका है। पूरी उम्मीद है कि आज राज्यसभा में भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो जाएगा। वहीं बिल की वोटिंग के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद रहेंगे। लेकिन वह इस सदन […]

महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास, समर्थन में पड़े इतने वोट
inkhbar News
  • September 21, 2023 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी है। इससे पहले लोकसभा में ये बिल कल ही पास हो चुका है। पूरी उम्मीद है कि आज राज्यसभा में भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो जाएगा। वहीं बिल की वोटिंग के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद रहेंगे। लेकिन वह इस सदन में वोट नहीं कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम राज्यसभा के सदस्य नहीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संसद के दोनों सदन आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकते हैं। बता दें, संसद का विशेष सत्र पांच दिनों के लिए बुलाया गया था। यानी 22 सितंबर तक ये सत्र चलना था। मगर सत्र को तय प्लान से एक दिन पहले आज खत्म किया जा सकता है।

कानून मंत्री ने किया पेश

आज महिला आरक्षण बिल को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश करते हुए कहा, ‘मैं आज जो संविधान संशोधन विधेयक लेकर आया हूं, उसके जरिए अनुच्छेद 330, अनुच्छेद 332 और अनुच्छेद 334 में एक धारा डाली जाएगी। इनके जरिए लोकसभा और देश की सभी राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीटें आरक्षित की जाएंगी। यह एक बड़ा कदम है।’