Inkhabar logo
Google News
Nepal PM Visit: पीएम मोदी आज नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड से करेंगे मुलाकात

Nepal PM Visit: पीएम मोदी आज नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और पीएम प्रचंड की ये मुलाकात हैदराबाद हाउस में होगी। इस दौरान बैठक में दोनों देशों के बीच ऊर्जा, संपर्क और व्यापार के क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने की बात हो सकती हैं।

बुधवार दोपहर को दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटे बाद प्रचंड ने नेपाली दूतावास में एक कार्यक्रम में कहा कि दोनों पक्ष समग्र संबंधों को विस्तार करने के इच्छुक हैं। उन्होंने संकेत दिया कि पीएम मोदी से बातचीत के बाद कई समझौते होने की संभावना है।

एनएसए अजित डोभाल ने की मुलाकात

इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रचंड के साथ अलग से मुलाकात की और भारत-नेपाल संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में विदेश सचिव विनय क्वात्रा भी मौजूद थे। नेपाली प्रधानमंत्री ने दूतावास के कार्यक्रम में कहा कि हम दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रचंड के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।

महाकाल के करेंगे दर्शन

बता दें, द्विपक्षीय वार्ता बाद पीएम प्रचंड शुक्रवार को इंदौर के लिए रवाना होंगे। इसी दिन पीएम अपनी पुत्री गंगा और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ वह महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे। वापसी के दौरान प्रचंड टीसीएस और इंफोसिस के विशेष आर्थिक क्षेत्र का भी जायजा लेंगे।

राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

नेपाल के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे। नेपाल को नई दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण देश माना जाता है क्योंकि यह पांच भारतीय राज्यों- सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किलोमीटर से अधिक की सीमा साझा करता है। नेपाल माल ढुलाई और सेवाओं के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर करता है।

Tags

bilateral talksForeign Secretary Vinay KwatraIndia nepal cooperationindia nepal tiesNepal PM Pushpa Kamal DahalNepal PM Visitnepalese foreign minister np saudnepalese pm pushpa kamal dahal prachandaNSA Ajit DovalPM modiprachanda india visitprime minister narendra modiPrime Minister Nepal Prachanda
विज्ञापन