नई दिल्ली। पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करेंगे। 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे 10 लेन का बना हुआ है। इसे बनाने की लागत 8480 करोड़ रुपए आई है। यह एक्सप्रेसवे बेंगलुरु और मैसूर के बीच की यात्रा को 3 घंटे से घटाकर लगभग 75 […]
नई दिल्ली। पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करेंगे। 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे 10 लेन का बना हुआ है। इसे बनाने की लागत 8480 करोड़ रुपए आई है। यह एक्सप्रेसवे बेंगलुरु और मैसूर के बीच की यात्रा को 3 घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा। इसके अलावा पीएम मोदी कर्नाटक में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
पीएम मोदी कर्नाटक दौरे के दौरान दोपहर करीब 12 बजे मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर पीएम हुबली- धारवाड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी मैसूरु- खुशालनगर चार लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। 92 किलोमीटर की इस परियोजना को करीब 4,130 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा। इस परियोजना से बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रा का समय पांच घंटे से घटकर सिर्फ 2.5 घंटे रह जाएगा।