केरल दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, धमकी देने वाले को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली। सोमवार को पीएम मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर जा रहे हैं बता दें, पीएम मोदी इस दौरान केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान दौरे से पहले ही पीएम को जान से मारने की धमकी का लिखा हुआ पत्र शनिवार को भाजपा के राज्य दफ्तर में मिला था, जिसमें पीएम मोदी का हश्र पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह करने की बात की गई थी। अब इस मामले पर पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर सेतु रमन ने दी है।

क्या बोले पुलिस कमिश्नर ?

मामले को लेकर सेतु रमन कहा कि, पीएम मोदी को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम जेवियर है, जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धमकी देने की वजह निजी दुश्मनी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी की अपनी पड़ोसी के साथ निजी दुश्मनी थी और उसको फंसाने के लिए उसने पीएम मोदी के पत्र के जरिए धमकी देकर ये पत्र लिखा था। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

2060 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा तैनात

बता दें, पीएम मोदी के कोच्चि दौरे से पहले सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए है। पीएम की सुरक्षा के लिए जहां 2060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके तहत दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक को भी नियंत्रण कर लिया जाएगा। पुलिस कमिश्रर ने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो में 15 हजार और युवम – 23 कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के आने की उम्मीद है।

भाजपा ने क्या कहा ?

वहीं मामले को लेकर भाजपा केरल के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि पीएम मोदी के राज्य के दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी की तरफ से सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई है। पीएम मोदी का दौरा बहुत ही सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। एसपीजी दुनिया की सबसे कुशल सुरक्षा एजेंसी है। एसपीजी ही पीएम मोदी की रक्षा करेगी। पीएम मोदी को केरल में आने से कोई नहीं रोक सकता है। पीएम के कार्यक्रम को बड़ी सफलता मिलेगी।

Tags

breaking news pm modiKerala newsmodi kerala visitnarendra modinarendra modi security in keralaPM modipm modi at kochipm modi in keralapm modi kerala visitpm modi kerala visit date
विज्ञापन