नई दिल्ली। सोमवार को पीएम मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर जा रहे हैं बता दें, पीएम मोदी इस दौरान केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान दौरे से पहले ही पीएम को जान से मारने की धमकी का लिखा हुआ पत्र शनिवार को भाजपा के राज्य दफ्तर में मिला था, जिसमें पीएम मोदी का हश्र पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह करने की बात की गई थी। अब इस मामले पर पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर सेतु रमन ने दी है।
मामले को लेकर सेतु रमन कहा कि, पीएम मोदी को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम जेवियर है, जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धमकी देने की वजह निजी दुश्मनी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी की अपनी पड़ोसी के साथ निजी दुश्मनी थी और उसको फंसाने के लिए उसने पीएम मोदी के पत्र के जरिए धमकी देकर ये पत्र लिखा था। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।
बता दें, पीएम मोदी के कोच्चि दौरे से पहले सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए है। पीएम की सुरक्षा के लिए जहां 2060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके तहत दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक को भी नियंत्रण कर लिया जाएगा। पुलिस कमिश्रर ने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो में 15 हजार और युवम – 23 कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के आने की उम्मीद है।
वहीं मामले को लेकर भाजपा केरल के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि पीएम मोदी के राज्य के दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी की तरफ से सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई है। पीएम मोदी का दौरा बहुत ही सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। एसपीजी दुनिया की सबसे कुशल सुरक्षा एजेंसी है। एसपीजी ही पीएम मोदी की रक्षा करेगी। पीएम मोदी को केरल में आने से कोई नहीं रोक सकता है। पीएम के कार्यक्रम को बड़ी सफलता मिलेगी।
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…