September 8, 2024
  • होम
  • Netaji Statue: पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण

Netaji Statue: पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 8, 2022, 7:39 pm IST

Netaji Statue:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास नेता जी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया है।

कई मायनों में खास हैं ये मूर्ति

बता दें कि नेता जी की ये प्रतिमा कई मायनों में खास है। संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि शिल्पकारों की टीम को इसे तराशने में 26 हजार मानव घंटे लगे हैं। 280 मीट्रिक टन वजन वाले ग्रेनाइट के एक अखंड ब्लॉक पर इस प्रतिमा को उकेरा गया, जिससे 65 टन वजन की संरचना तैयार हुई है।

100 फुट लंबे ट्रक से लाया गया

मंत्रालय ने आगे बताया कि तेलंगाना के खम्मम में तैयार हुई इस मूर्ति को नई दिल्ली तक लाने के लिए 144 पहियों वाले 100 फुट लंबे ट्रक का इस्तेमाल किया गया है। ट्रक ने 14 दिनों के अंदर 1,665 किलोमीटर की यात्रा तय की। इस सफर के दौरान ट्रक के कम से कम 34 टायर फट गए।

अरूण योगीराज ने तैयार की प्रतिमा

गौरतलब है कि, नेता जी सुभाष चंद्र बोस की इस प्रतिमा को अरूण योगीराज ने तैयार किया है। इसे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए पारंपरिकों तकनीकों हाथों से बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ये विशाल प्रतिमा भारत की सबसे ऊंची हस्तनिर्मित मूर्तियों में से एक है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन