Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Pulwama Attack पर Pm Modi ने किया ट्वीट, सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा भारत

Pulwama Attack पर Pm Modi ने किया ट्वीट, सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा भारत

नई दिल्ली। पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की मंगलवार को चौथी बरसी है। जिसके चलते सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप में स्थित शहीद स्मारक पर 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान सीआरपीएफ जम्मू कश्मीर के स्पेशल डीजी दलजीत सिंह चौधरी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में रक्तदान शिविर  […]

Advertisement
Pulwama Attack पर Pm Modi ने किया ट्वीट, सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा भारत
  • February 14, 2023 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की मंगलवार को चौथी बरसी है। जिसके चलते सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप में स्थित शहीद स्मारक पर 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान सीआरपीएफ जम्मू कश्मीर के स्पेशल डीजी दलजीत सिंह चौधरी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में रक्तदान शिविर  के साथ विशेष हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इस दौरान पीएम मोदी ने वीर नायकों को याद करते  हुए कहा कि, आज ही के दिन हमने पुलवामा हमले में अपने वीर जवानों को खो दिया था। हम अपने सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है

 

क्या है पुलवामा अटैक

14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए –मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर द्वारा सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किए गए  हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।

Advertisement