बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को प्रचार खत्म हो चुका है। बता दें, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने रोड शो कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। वहीं पीएम मोदी ने प्रचार थमने के बाद आधी रात को ट्वीट किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो के जरिए लोगों से अपील की। पीएम मोदी के वीडियो को बीजेपी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया।
बता दें, वीडियो में पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की है। करीब 8 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने वोटर्स से कहा कि आपके सभी सपने अब मेरे है, और इन सपनों को हम सब मिलकर पूरा करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार आने वाली है। कर्नाटक का देश के विकास में काफी बड़ा योगदान है। अभी भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसे हम सभी मिलकर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में कर्नाटक का बड़ा योगदान होगा। हम कर्नाटक को इंडस्ट्री, इनवेस्टमेंट और इनोवेशन में नंबर एक बनाना चाहते हैं। बीजेपी सरकार बीज से बाजार तक किसानों को सहुलियत बढ़ाने के लिए भी लगातार काम कर रही है।
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…