भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हुए है। भोपाल में पीएम मोदी (PM Modi) ने वर्चुअली तौर पर जुड़कर 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहली बार विपक्षी एकजुटता पर हमला किया है। पीएम मोदी ने विपक्षी एकता को 20 लाख करोड़ रुपए की गारंटी […]
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हुए है। भोपाल में पीएम मोदी (PM Modi) ने वर्चुअली तौर पर जुड़कर 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहली बार विपक्षी एकजुटता पर हमला किया है। पीएम मोदी ने विपक्षी एकता को 20 लाख करोड़ रुपए की गारंटी बताया है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, भाजपा के घोर विरोधी दलों में 2014 या 2019 के चुनावों में छटपटाहट देखने को नहीं मिली थी, जितनी आज दिख रही है। जिन लोगों को कुछ लोग पहले अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पी कर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग प्रणाम कर रहे हैं। उनकी ये बेचैनी दिखाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार भाजपा की प्रचंड विजय तय है, इसी वजह से तमाम विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes jibe on the opposition meeting held in Patna on June 23.
"Opposition is furious because BJP is going to win the 2024 elections so they are doing meetings and coming together…Opposition is the guarantee of corruption and scams.… pic.twitter.com/WGx4eaZQAY
— ANI (@ANI) June 27, 2023
इसके अलावा पीएम मोदी ने पटना में विपक्षी पार्टियों के महाजुटान को लेकर भी पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, आजकल एक नया शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है वो शब्द गारंटी हैं, ये विपक्षी दल की किसी चीज की गारंटी हैं। ये गारंटी भ्रष्टाचार की ही, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की है। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ था उसमें उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।
आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनकी (विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है