Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे के सोहन-दौसा हिस्से का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12150 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर लगभग 3.5 घंटे […]

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का करेंगे उद्घाटन
  • February 12, 2023 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे के सोहन-दौसा हिस्से का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12150 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर लगभग 3.5 घंटे हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से कई क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

बता दें, दिल्ली एक्सप्रेसवे 1386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। यह छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। ये एक्सप्रेसवे कोटा, इंदौरा, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को भी जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा की दूरी 12 फीसदी कम होकर 1424 से 1242 किमी हो जाएगी, इसके अलावा दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा का समय 50 फीसदी कम होकर 24 घंटे से 12 घंटे हो जाएगा। बता दें, इस एक्सप्रेसवे को आठ लेन का बनाया गया है इसके अलावा इसे 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है।

इस एक्सप्रेसवे को भारत सरकार की अहम योजना भारतमाला परियोजना के पहले चरण के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है जिसके तहत ये 13 बंदरगाहों, 8 प्रमुख हवाई अड्डों और 8 मल्टी मोडल लॉजिस्टिकस पार्क को सेवा प्रदान करेगा। इस एक्सप्रेसवे का सारा काम मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना है।

Maharashtra: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर, नए राज्यपाल बने रमेश बैस

Advertisement