PM Modi France visit, Inkhabar। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 14 जुलाई को फ्रांस में होने वाली बैसटिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें, इस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी भी भाग ले रही है। पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों के देशों के बीच आर्थिक और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के अलावा यूरोपीय संघ से रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यात्रा के दौरान पीएम मोदी फ्रांस की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम फ्रांस में रह रहे भारतीय प्रवासियों, फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ से भी मिलेंगे। इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है, जिसके चलते भी इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी भी जाएंगे। इस दौरान पीएम यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे में 90 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे पर भी सहमति बन सकती है। भारत लंबे समय से फ्रांस से 26 राफेल-एम फाइटर जेट के अलावा तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियां, 22 सिंगल सीटेड और चार डबल सीटेड ट्रेनल विमान खरीदना चाहता है। उम्मीद लगाई जा रही है इस दौरे पर दोनों देशों के बीच इस रक्षा सौदे को लेकर सहमति बन सकती है।
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…