Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पीएम मोदी सीधा दखल दें, बांग्लादेश में सेना… हिंदुओं की सुरक्षा पर गजब गरजीं ममता बनर्जी

पीएम मोदी सीधा दखल दें, बांग्लादेश में सेना… हिंदुओं की सुरक्षा पर गजब गरजीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे परिवार के लोग रहते हैं, वहां पर हमारे करीबी लोगों की संपत्तियां हैं.

Advertisement
PM Modi-Mamata Banerjee
  • December 2, 2024 10:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

कोलकाता/नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश मामले में सीधा दखल देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना को तैनात किया जाना चाहिए.

हम भारत सरकार के साथ

पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे परिवार के लोग रहते हैं, वहां पर हमारे करीबी लोगों की संपत्तियां हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए भारत सरकार जो भी रुख अपनाएगी, हम उसके साथ हैं. ममता ने कहा कि धार्मिक आधार पर अत्याचार कहीं भी हो, हम उसके हमेशा खिलाफ रहते हैं.

ममता बनर्जी ने और क्या कहा

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया जाता है तो हम इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें वहां से अपने लोगों को वापस लाना होगा. ममता ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाना चाहिए, जिससे वहां पर शांति सेना भेजी जा सके.

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेश में हिंदू नहीं बचे तो फिर मुस्लिम भी नहीं रहेंगे! भारत के संतों की यूनुस को चेतावनी-सुधर जाओ वरना खाने को भी तरसोगे

Advertisement