नई दिल्ली। PM Modi तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरान PM Modi ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे। बैठक के बाद दोनों देशों ने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
इस दौरान PM Modi ने कहा कि, क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी20 मोड़ में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवित पुल है। आज प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीति साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की। नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का भी मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी और आज भी बात की है। ऐसे तत्वों को अपने विचारों और करतूतों से भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों को खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। प्रधानमंत्री अल्बनीज ने जो कदम उठाए हैं इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया है कि भविष्य में भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस दौरान पीएम मोदी का कल सिडनी के एरिना स्टेडियम में मेगा शो हुआ। इस शो पीएम मोदी ने 20 हजार से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पारस्परिक विश्वास और सम्मान को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरे संबंध की नींव बताया और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों को इसका श्रेय दिया।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…