केरल दौरे से पहले पीएम मोदी को मिली हमले की धमकी, भाजपा दफ्तर को मिला पत्र

नई दिल्ली। सोमवार को पीएम मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर जा रहे हैं बता दें, पीएम मोदी इस दौरान केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे। लेकिन पीएम के दौरे से पहले ही उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है।

भाजपा दफ्तर को मिला पत्र

धमकी भरा पत्र मिलने का दावा केरल भाजपा के प्रमुख के. सुरेंद्रन ने किया है। मामले को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें पीएम मोदी पर हमले की चेतावनी दी गई है। सुरेंद्रन ने कहा कि कोच्चि के एक व्यक्ति द्वारा मलयालम में लिखा गया पत्र एक सप्ताह पहले क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय को भेजा गया था। फिलहाल इस पत्र को राज्य के डीजीपी को दे दिया गया है।

राजीव गांधी जैसी होगी हत्या

पत्र में व्यक्ति ने पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसा हश्र करने की चेतावनी दी थी। हालांकि मामले की जांच करते हुए पुलिस अधिकारियों ने पत्र लिखने पर एन के जॉनी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। लेकिन गिरफ्तार व्यक्ति ने पत्र को लिखने से इनकार कर दिया। मामले को लेकर गिरफ्तार व्यक्ति ने कहा कि पुलिस उनके घर पर आई थी और उससे पत्र के संबंध में पूछताछ की गई। जॉनी ने बताया कि अधिकारियों ने उसकी लिखावट की तुलना पत्र से की थी और उसके बाद तय हुआ कि पत्र की लिखावट अलग है। जॉनी ने कहा कि कोई व्यक्ति जो उनसे खुन्नस रखता है वही ऐसा काम कर सकता है।

सुरक्षा योजना लीक होने पर की आलोचना

इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने प्रधानमंत्री की यात्रा से संबंधित वीवीआईपी सुरक्षा योजना को लीक करने के लिए राज्य पुलिस की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि धार्मिक चरमपंथी संगठन केरल में काफी ज्यादा मजबूत और सक्रिय है। ऐसे में राज्य के खुफिया प्रमुख की रिपोर्ट मीडिया में लीक हो जाना चिंता का विषय है। फिलहाल पुलिस ने पीएम मोदी पर आत्मघाती हमला करने की धमकी भरे पत्र की जांच करना शुरू कर दिया है।

Tags

bjp chiefkerala pm modipm modi attackpm modi newspm modi tourकेरल पीएम मोदीपीएम मोदी खबरपीएम मोदी दौरापीएम मोदी हमला
विज्ञापन