Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • PM मोदी को मिला गयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया सम्मानित

PM मोदी को मिला गयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया सम्मानित

प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान प्रदान किया। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए खुद को मिले इस सम्मान की जानकारी देते हुए इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया।

Advertisement
PM Modi Received Guyana Highest national award
  • November 21, 2024 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः नाइजीरिया के बाद अब गुयाना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी ने गुरुवार को पीएम मोदी को गुयाना के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली का आभार जताया। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए खुद को मिले इस सम्मान की जानकारी देते हुए इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया।

पीएम का पोस्ट

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “गुयाना के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से मुझे सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली का तहे दिल से शुक्रिया। यह भारत के 140 करोड़ लोगों की पहचान है।” पीएम मोदी को गुयाना का सर्वोच्च सम्मान मिलने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री के तौर पर भारत के लिए एक और महान क्षण। पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार “द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस” से सम्मानित किया गया है। ग्लोबल साउथ के अधिकारों के लिए पीएम की वकालत और भारत की विकास यात्रा को दुनिया के साथ साझा करने को देखते हुए यह पुरस्कार उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सच्ची मान्यता है।”

डोमिनिका ने मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान

इससे पहले, डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान कैरेबियाई राष्ट्र में उनके योगदान और भारत और डोमिनिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के प्रति उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना में हैं।

ये भी पढ़ेंः- अमेरिका में फंसे गौतम अडानी, इस कॉन्ट्रैक्ट में अधिकारियों को 20 अरब की रिश्वत देने…

हिंदू धर्म का हुआ अपमान….मौलवी साहब शिव मंदिर में करवा रहे थे मुस्लिम जोड़े का…

Advertisement