नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हरियाणा के दौरे पर हैं। इस विशेष मौके पर वे हिसार और यमुनानगर में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी सुबह हिसार पहुंचे और इसके बाद दोपहर को यमुनानगर जाएंगे। दोनों ही स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी।
यात्रियों की सुविधा को बढ़ाएगा
हिसार में प्रधानमंत्री मोदी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की नींव रखेंगे, जिसकी लागत 410 करोड़ रुपये है। यह अत्याधुनिक टर्मिनल भवन यात्रियों की सुविधा को बढ़ाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री “संकल्प की उड़ान” कार्यक्रम के अंतर्गत हिसार से अयोध्या के लिए पहली विमान सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। यह फ्लाइट सप्ताह में दो बार चलेगी। वहीं, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानों की योजना बनाई गई है, जिससे राज्य की हवाई कनेक्टिविटी में बड़ा इजाफा होगा।
2029 तक चालू होने की संभावना है
यमुनानगर में प्रधानमंत्री दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की नई इकाई और मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। थर्मल पावर प्लांट परियोजना लगभग 8,470 करोड़ रुपये की लागत से 233 एकड़ में विकसित की जाएगी और यह 2029 तक चालू होने की संभावना है। वहीं, बायोगैस संयंत्र 2027 तक तैयार होगा और यह स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ जैविक कचरे के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएगा।
इसके अलावा पीएम मोदी भारतमाला परियोजना के तहत 1,070 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन करेंगे, जिससे यातायात में सुगमता आएगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। हरियाणा सरकार ने इस दौरे को राज्य के विकास का एक नया अध्याय बताया है।