नई दिल्ली। पीएम मोदी फ्रांस दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के साथ-साथ यूएई का भी दौरा करेंगे। 13 और 14 जुलाई को पीएम फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान पीएम 14 जुलाई को फ्रांस के बास्तील दिवस परेड में मुख्य अतिथि रहेंगे। पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों के देशों के बीच आर्थिक और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के अलावा यूरोपीय संघ से रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
PM Narendra Modi departs from Delhi Airport for Paris to take part in the Bastille Day celebrations as the Guest of Honour. He will hold productive discussions with President Emmanuel Macron and other French dignitaries & interact with the Indian community and top CEOs. pic.twitter.com/wBCaGzzRiY
— ANI (@ANI) July 13, 2023
फ्रांस दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस दौरे के दौरान लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। इसके अलावा मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के लिए भी काफी ज्यादा उत्सुक हूं। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर और नेशनल असेंबली अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा रणनीतिक साझेदारी को नई पहचान देगी।
यात्रा के दौरान पीएम मोदी फ्रांस की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम फ्रांस में रह रहे भारतीय प्रवासियों, फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ से भी मिलेंगे। इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है, जिसके चलते भी इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी भी जाएंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे में 90 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे पर भी सहमति बन सकती है। भारत लंबे समय से फ्रांस से 26 राफेल-एम फाइटर जेट के अलावा तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियां, 22 सिंगल सीटेड और चार डबल सीटेड ट्रेनल विमान खरीदना चाहता है। उम्मीद लगाई जा रही है इस दौरे पर दोनों देशों के बीच इस रक्षा सौदे को लेकर सहमति बन सकती है।