नई दिल्ली। पीएम मोदी फ्रांस दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के साथ-साथ यूएई का भी दौरा करेंगे। 13 और 14 जुलाई को पीएम फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान पीएम 14 जुलाई को फ्रांस के बास्तील दिवस परेड में मुख्य अतिथि रहेंगे। पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों के देशों के बीच आर्थिक और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के अलावा यूरोपीय संघ से रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
फ्रांस दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस दौरे के दौरान लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। इसके अलावा मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के लिए भी काफी ज्यादा उत्सुक हूं। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर और नेशनल असेंबली अध्यक्ष येल ब्रौन-पिवेट के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा रणनीतिक साझेदारी को नई पहचान देगी।
यात्रा के दौरान पीएम मोदी फ्रांस की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम फ्रांस में रह रहे भारतीय प्रवासियों, फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ से भी मिलेंगे। इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है, जिसके चलते भी इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी भी जाएंगे।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे में 90 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे पर भी सहमति बन सकती है। भारत लंबे समय से फ्रांस से 26 राफेल-एम फाइटर जेट के अलावा तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियां, 22 सिंगल सीटेड और चार डबल सीटेड ट्रेनल विमान खरीदना चाहता है। उम्मीद लगाई जा रही है इस दौरे पर दोनों देशों के बीच इस रक्षा सौदे को लेकर सहमति बन सकती है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…