PM Modi Visit: दो दिवसीय दौरे के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए हुए रवाना, जानिए मिस्र और अमेरिका से भारत को क्या हुआ हासिल ?

PM Modi Visit, Inkhabar। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के मिस्र दौरे के बाद आज वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। बता दें पीएम मोदी का मिस्त्र और अमेरिका का ये दौरा काफी ज्यादा अहम रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने जहां अमेरिका के साथ रक्षा क्षेत्र के अलावा अंतरिक्ष में साथ मिशन करने को लेकर बड़ी डील की। तो वहीं मिस्त्र के साथ भी कृषि, पुरातत्व क्षेत्र में अहम समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए है। ऐसे में जानिए पीएम के दोनों देशों के दौरे से देश को क्या हासिल हुआ है।

मिस्र के साथ 4 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

पीएम मोदी के मिस्र दौरे को लेकर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, अल सीसी ने पीएम मोदी का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं ने बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी के मिस्र दौरे के दौरान 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र, स्मारकों की सुरक्षा एवं सरंक्षण के अलावा रिन्यूएबल एनर्जी, IT, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने हसन अल्लाम होल्डिंद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन अल्लाम से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने अल्लाम से भारतीय कंपनियों के साथ नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में सहयोग बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की है।

अमेरिका यात्रा से किया मिला ?

पीएम मोदी 21 जून को अमेरिका पहुंचे थे। इस दौरान पीएम ने अमेरिका में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, सेमीकंडक्टर डील के अलावा क्वांटम और एडवांस कंप्यूटिंग के क्षेत्र में प्रौद्योगिकियों के संयुक्त विकास को बढ़ावा देने के लिए कई समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका के साथ हुए महत्वपूर्ण समझौते –

सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी करेगी निवेश –  अमेरिका की कंप्यूटर मेमोरी चिप निर्माता कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण संयंत्र लगाने का फैसला किया है, जिसपर ये कंपनी 2.75 अरब लगभग 22540 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

ड्रोन डील – इसके अलावा एप्लाइड मैटेरियल्स इंक सहयोगी इंजीनियरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी। इसके अलावा भारत और अमेरिका ने 31 हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस ड्रोन के सौदे पर हस्ताक्षर किया है। समझौते के चलते नौसेना को 15 सीगार्जियन ड्रोन मिलेंगे, जबकि थलसेना और भारतीय वायुसेना को आठ-आठ ड्रोन दिए जाएंगे।

अतंरिक्ष क्षेत्र में दोनो देश आएंगे साथ – भारत अमेरिका 2024 के लिए संयुक्त अंतरिक्ष यात्री मिशन की भी घोषणा की है। भारत ने अर्टेमिस संधि में शामिल होने का फैसला किया है। इस संधि के चलते नासा और इसरो 2024 में मिलकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए एक संयुक्त मिशन भेजने पर सहमत हुए हैं।

रक्षा क्षेत्र में किया गया समझौता – भारत और अमेरिका के बीच जेट इंजन एफ44 के संयुक्त निर्माण के लिए जनरल इलेक्ट्रिक और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच एमओयू साइन हुए है। जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी का भारत में लड़ाकू विमान बनाने का ये निर्णय रक्षा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा

Tags

Abdel Fattah al-SisiamericaArtemis AccordscairoegyptF414 JetHAL JE Jet DealIndia America Jet DealIndia Egypt Agriculture DealIndia Egypt Archaeology DealIndia Egypt DealsIndia US Artemis Accords DealIndia US Drone DealIndia US Semiconductor DealIndia US Space Dealjoe bidenMicron DealOrder of the Nile awardPM modiPM Modi Egypt VisitPM Modi in USpm modi us visitSemiconductor Dealspaceभारत यूएस ड्रोन डील
विज्ञापन