नई दिल्ली। पीएम मोदी आज कर्नाटक के शिवमोगा और बेक्लागवी जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान मोदी जल जीवन मिशन के तहत 2,500 करोड़ रुपए की लागत से बनी जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे जिससे दोनों जिलों के 13 लाख से अधिक लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
इससे पहले 6 फरवरी को पीएम मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में तिप्तुर और चिक्कनायकनहल्ली में दो जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी। बता दें, तित्पुर मल्टी-विलेज पेयजल आपूर्ति परियोजना 430 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। मोदी लगभग 115 करोड़ रुपए की लागत से चिक्कानायकनहल्ली तालुक की 147 बस्तियों में बहु-ग्रामीण जल आपूर्ति योजना का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा पीएम मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 13वीं किस्त भी जारी करेंगे, इस किस्त के तहत किसानों को 2000 रुपए मिलेंगे। योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातें में सीधे 16,800 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे। भारतीय रेलवे और जल जीवन मिशन के संयोजन में पीएम किसान की 13वीं किस्त की बहु प्रतीक्षित किस्त कर्नाटक के बेलगावी में जारी की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि, किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव, मनोज आहूजा भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थिओं सहित एक लाख से अधिक लोगों की प्रभावशाली उपस्थिति का अनुमान है। योजना के तहत 11वीं और 12 वीं किस्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…