PM Modi Egypt Visit, Inkhabar। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मिस्त्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर है, इस दौरान अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने मिस्त्र की राजधानी काहिरा में राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात की, जहां पर उन्हें मिस्त्र के सबसे बड़े सम्मान आर्डर ऑफ द नाइल (Order of the Nile) से नवाजा गया है। मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने द्विपक्षीय बैठक से पहले पीएम को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया।
आर्डर ऑफ द नाइल मिस्त्र का सर्वाेच्च राजकीय सम्मान है। जिसकी स्थापना की 1915 में मिस्त्र के सुल्तान हुसैन कामेल द्वारा की गई थी। इस पुरस्कार को उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने देश की तरक्की के लिए उपयोगी काम किया है। 1953 में मिस्त्र के गणतंत्र बनने के बाद यहां के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल को पुनर्गठित किया गया था।
वही पीएम मोदी ने मिस्त्र के काहिरा में हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल का भी दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिको को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पीएम मोदी काहिरा में स्थित अल-हकीम मस्जिद भी गए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…