September 17, 2024
  • होम
  • Rajasthan: आज बीकानेर में PM Modi करेंगे जनसभा, 2500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Rajasthan: आज बीकानेर में PM Modi करेंगे जनसभा, 2500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 8, 2023, 11:19 am IST

Rajasthan,Inkhabar। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी बीकानेर के नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करने के अलावा 2500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि रैली में बीकानेर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होंगे।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजस्थान भाजपा ने कहा कि, पीएम मोदी यहां 25 हजार करोड़ के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि इतने कामों का लोकार्पण पहली बार बीकानेर में हो रहा है। यहां बनने वाले ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर केंद्र सरकार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है।

तेलंगाना के वारंगल जाएंगे PM Modi

इसके अलावा पीएम मोदी तेलंगाना के वारंगल जिले में 6100 करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी जिले के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर जाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने जनवरी और अप्रैल महीने में भी तेलंगाना का दौरा किया था। तेलंगाना यात्रा के दौरान पीएम मोदी 500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित होने वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला रखेंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन