PM Modi , Inkhabar। पीएम मोदी बुधवार को व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन भी मौजूद रही। मुलाकात के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित डिनर में भी शामिल हुए। "I thank the President of the United States Joe […]
PM Modi , Inkhabar। पीएम मोदी बुधवार को व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन भी मौजूद रही। मुलाकात के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित डिनर में भी शामिल हुए।
"I thank the President of the United States Joe Biden and First Lady Jill Biden for hosting me at the White House today. We had a great conversation on several subjects," tweets PM Narendra Modi https://t.co/MSJME4A6Qi pic.twitter.com/VZcjWgINIR
— ANI (@ANI) June 22, 2023
व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी के आगमन पर बयान जारी करते हुए कहा, राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक निजी डिनर की मेजबानी की। डिनर में भारतीय व्यजनों के अलावा राष्ट्रपति का पसंदीदा व्यंजन आइसक्रीम और पास्ता भी शामिल था। डिनर में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुल्वियन और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन पीएम मोदी के साथ भारतीय संगीत का भी आनंद लिया।
पीएम मोदी के राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन पीएम को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति बाइडन पीएम मोदी को एक विंटेज कैमरा भी भेंट करेंगे। वही प्रथम महिला जिल बाइडन भी पीएम मोदी को कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट का पहला एडिशन भेंट करेगी।