September 19, 2024
  • होम
  • PM Modi ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के साथ किया डिनर

PM Modi ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के साथ किया डिनर

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : June 22, 2023, 8:16 am IST

 PM Modi , Inkhabar। पीएम मोदी बुधवार को व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन भी मौजूद रही। मुलाकात के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित डिनर में भी शामिल हुए।

व्हाइट हाउस ने क्या कहा ?

व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी के आगमन पर बयान जारी करते हुए कहा, राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक निजी डिनर की मेजबानी की। डिनर में भारतीय व्यजनों के अलावा राष्ट्रपति का पसंदीदा व्यंजन आइसक्रीम और पास्ता भी शामिल था। डिनर में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुल्वियन और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन पीएम मोदी के साथ भारतीय संगीत का भी आनंद लिया।

PM Modi को दिए जाएंगे उपहार

पीएम मोदी के राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन पीएम को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति बाइडन पीएम मोदी को एक विंटेज कैमरा भी भेंट करेंगे। वही प्रथम महिला जिल बाइडन भी पीएम मोदी को कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट का पहला एडिशन भेंट करेगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन