Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • PM Modi ने जिल बाइडेन को गिफ्ट किया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड, राष्ट्रपति को चंदन का डिब्बा दिया

PM Modi ने जिल बाइडेन को गिफ्ट किया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड, राष्ट्रपति को चंदन का डिब्बा दिया

PM Modi, Inkhabar। अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया तो वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन को विशेष चंदन का […]

Advertisement
PM Modi ने जिल बाइडन को गिफ्ट किया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड, राष्ट्रपति को चंदन का डिब्बा दिया
  • June 22, 2023 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

PM Modi, Inkhabar। अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया तो वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन को विशेष चंदन का डिब्बा भी भेंट किया।

PM Modi ने जो बाइडेन को दिया चंदन का डिब्बा

पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया, जिसे जयपुर के एक मास्टर शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है। पीएम मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दिए गए इस चंदन के डिब्बे में दस दान राशि हैं।

 

जिसमें पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा एक नाजुक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल, मैसूर से प्राप्त चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा, तिलदान के लिए तमिलनाडु से लाए गए सफेद तिल के बीज, राजस्थान में हस्तनिर्मित 24 कैरेट का शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का। इसके अलावा बॉक्स में 99.5% शुद्ध और हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का भी है जिसे राजस्थान के कारीगरों द्वारा सौंदर्यपूर्ण ढंग से तैयार किया गया है।

Advertisement