Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पीएम मोदी ने गुयाना की संसद से दिया मानवता का संदेश, कहा- भारत हमेशा निभाता है अपना कर्तव्य

पीएम मोदी ने गुयाना की संसद से दिया मानवता का संदेश, कहा- भारत हमेशा निभाता है अपना कर्तव्य

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र हमारे डीएनए में है. भारत हमेशा से वैश्विक स्तर पर अपने कर्तव्यों को निभाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और गुयाना एक साझी ऐतिहासिक विरासत को साझा करते हैं.

Advertisement
PM Modi in Guyana Parliament
  • November 21, 2024 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुयाना के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने गुरुवार को गुयाना की संसद को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि भारत के लिए लोकतंत्र और मानवता हमेशा पहली प्राथमिकता रही है.

हमारे डीएनए में लोकतंत्र है

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र हमारे डीएनए में है. भारत हमेशा से वैश्विक स्तर पर अपने कर्तव्यों को निभाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और गुयाना एक साझी ऐतिहासिक विरासत को साझा करते हैं.

पीएम मोदी ने और क्या कहा

गुयाना की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और गुयाना के बीच मिट्टी, परिश्रम और पसीने का साथ है. दोनों ही देशों ने एक साथ गुलामी और फिर एक साथ आजादी देखी. आज से करीब 180 साल पहले जब एक भारतीय ने गुयाना की धरती पर कदम रखा था. तब से लेकर अब तक भारत-गुयाना के बीच रिश्ते काफी आत्मीय रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी ने की अडानी को गिरफ्तार करने की मांग, पीएम मोदी को भी बताया घोटालों में शामिल

Advertisement