प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र हमारे डीएनए में है. भारत हमेशा से वैश्विक स्तर पर अपने कर्तव्यों को निभाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और गुयाना एक साझी ऐतिहासिक विरासत को साझा करते हैं.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुयाना के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने गुरुवार को गुयाना की संसद को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि भारत के लिए लोकतंत्र और मानवता हमेशा पहली प्राथमिकता रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र हमारे डीएनए में है. भारत हमेशा से वैश्विक स्तर पर अपने कर्तव्यों को निभाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और गुयाना एक साझी ऐतिहासिक विरासत को साझा करते हैं.
गुयाना की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और गुयाना के बीच मिट्टी, परिश्रम और पसीने का साथ है. दोनों ही देशों ने एक साथ गुलामी और फिर एक साथ आजादी देखी. आज से करीब 180 साल पहले जब एक भारतीय ने गुयाना की धरती पर कदम रखा था. तब से लेकर अब तक भारत-गुयाना के बीच रिश्ते काफी आत्मीय रहे हैं.
राहुल गांधी ने की अडानी को गिरफ्तार करने की मांग, पीएम मोदी को भी बताया घोटालों में शामिल