भोपाल : केंद्र सरकार देश में लगातार रेलवे के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है. जिससे ट्रेन की रफ्तार बढ़ रही है और लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है. मध्यप्रदेश को देश की पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई. पीएम मोदी ने भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री […]
भोपाल : केंद्र सरकार देश में लगातार रेलवे के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है. जिससे ट्रेन की रफ्तार बढ़ रही है और लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है. मध्यप्रदेश को देश की पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई. पीएम मोदी ने भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.
वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन और दिल्ली के बीच चलेगी. भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत देश की 11वीं ट्रेन है. यह भोपाल से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर चलेगी जो दोपहर 1 एक बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. वहीं फिर दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और रात में 10 बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी. अब भोपाल से दिल्ली पहुंचने में 7 घंटे 50 मिनट लगेगा पहले करीब 10 घंटे लगते थे. हर रूट पर पटरियों की स्थिति अलग-अलग है इसलिए इस रूट पर शुरूआत में वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी वहीं बाद में ट्रेन की स्पिड़ बढ़ाकस्पीड बढ़कर 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “