नई दिल्लीः इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम प्रकाश चौटाला के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की और कहा कि वे अपने पिता चौधरी देवी लाल के कामों को लगातार आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वे सालों तक राज्य की राजनीति में सक्रिय रहे और लगातार चौधरी देवी लाल के कामों को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहे। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” पोस्ट की गई पुरानी तस्वीर में पीएम चौटाला के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर उस समय की है जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट कर ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर दुखद है। उन्होंने हरियाणा और देश की सेवा में बहुत योगदान दिया। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन बहुत दुखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार और उनके समर्थकों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
ये भी पढ़ेंः- पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़; एक-दूसरे पर गिरी महिलाएं, 4 घायल
संभल में गरजा योगी का बुलडोजर, बिजली चोरी के आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर की सीढ़ियां तोड़ी
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
ताइवान की संसद में शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। विपक्षी पार्टी के सांसदों ने स्पीकर…
केंद्रीय सूचना और प्रशासरण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने मिलिंग खोपरा के…
धक्का-मुक्की कांड में घायल हुए भाजपा के दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अभी…
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर दुनिया में मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म…
बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान को साल 2025 में भारत में होने वाले खो-खो…