नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला किया है। बता दें, राजस्थान बीजेपी ने 1 अगस्त को गहलोत सरकार के खिलाफ “चलो जयपुर” का कार्यक्रम रखा है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला किया है। बता दें, राजस्थान बीजेपी ने 1 अगस्त को गहलोत सरकार के खिलाफ “चलो जयपुर” का कार्यक्रम रखा है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो।
बेटियों के मान में चलो,
गरीबों के उत्थान में चलो,
दलित सम्मान में चलो,
किसान का दर्द भी सुनो,
हुंकार भरो…कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के… https://t.co/wI5sIMo06F
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2023
कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।
बता दें, राजस्थान भाजपा 1 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेगी। कार्यक्रम को लेकर बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि इस समय राजस्थान महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर देश में नंबर 1 पर बना हुआ है। राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। इसके अलावा राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। सिर्फ 28 तारीख को ही राजस्थान में 24 घंटे के अंदर 21 घटनाएं घटी हैं। इसी के चलते सरकार को जगाने के लिए हम लोगों ने 1 अगस्त को राजस्थान सचिवालय का घेराव करने का फैसला किया है।
गर्लफ्रेंड को पार्टी देने के लिए युवक ने खुद का करवाया किडनैप, ऐसे हुआ खुलासा
मेवात हिंसा: 2 होम गार्ड्स की मौत, 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल