Karnataka Election, Inkhabar। कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में वोटर्स की कतार देखने को मिल रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। मतदान करने के लिए राज्यभर में 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए […]
Karnataka Election, Inkhabar। कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में वोटर्स की कतार देखने को मिल रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। मतदान करने के लिए राज्यभर में 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये सभी मतदाता आज 2,615 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत मतपेटियों में कैद कर देंगे।
इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कर्नाटक के लोगों से विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है।
Urging the people of Karnataka, particularly young and first time voters to vote in large numbers and enrich the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2023
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने मतदान किया है। प्रकाश राज सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपना वोट डाला।