PM MODI ने त्रिपुरा में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की, माणिक साहा ने किया मतदान

नई दिल्ली। PM MODI ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा त्रिपुरा के लोगों से आग्रह है कि वह रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाए। मैं विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

Urging the people of Tripura to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy. I specially call upon the youth to exercise their franchise.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2023

इससे पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बोरडोवली विधानसभा क्षेत्र के महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नं. 16 में मतदान किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए माणिक साहा ने कहा कि, जनता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही हैं। हमारे लिए यह चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सपन्न हो। साहा ने आगे कहा कि, हम लोगों को पूरा विश्वास है कि भाजपा एक बार फिर से त्रिपुरा में अपनी सरकार बनाने जा रही है।

माकपा 47 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी पार्टी माकपा ने 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर और तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार 58 है। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने सबसे अधिक 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें, त्रिपुरा में कुल 3,337 मतदान केंद्रों में से 1100 संवेदनशील और 28 अति संवेदनशील बताए गए हैं। चुनाव कराने के लिए 31 हजार मतदान कर्मी और 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वोटिंग से पहले ही अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है।

त्रिपुरा में कुल मिलाकर 13.53 लाख महिलाओं सहित 28.13 लाख मतदाता 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें से 20 महिलाएं हैँ। वोटों की गिनती दो मार्च को होगी।

Tags

'Tripura Assembly electionsassembly election 2023election voting time in tripuramodi in tripuramodi tripuranarendra modiPM modipm modi in tripuraPM Modi Speechpm modi speech in tripura
विज्ञापन