Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • महाराष्ट्र में फिर से खेला! अजित पवार को सीएम बनाना चाहते हैं फडणवीस, खुद किया ऐलान

महाराष्ट्र में फिर से खेला! अजित पवार को सीएम बनाना चाहते हैं फडणवीस, खुद किया ऐलान

अजित पवार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम में अजित ने कहा था कि मैं फडणवीस और शिंदे से राजनीति में सीनियर हूं लेकिन मुझे अभी मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिला।

Advertisement
महाराष्ट्र में फिर से खेला! अजित पवार को सीएम बनाना चाहते हैं फडणवीस, खुद किया ऐलान
  • December 19, 2024 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब नई सरकार के हाथों में राज्य की कमान है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दे दिया है। फडणवीस ने अपने सहयोगी डिप्टी सीएम अजित पवार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अजित पवार से कहा है कि आप एक दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।

अजित भी जता चुके हैं इच्छा

बता दें कि इससे पहले अजित पवार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम में अजित ने कहा था कि मैं फडणवीस और शिंदे से राजनीति में सीनियर हूं लेकिन मुझे अभी मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिला। लेकिन फडणवीस और शिंदे सीएम बन गए।

1991 से विधायक हैं अजित

गौरतलब है कि अजित पवार साल 1991 से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं। राज्य की राजनीति में अजित दादा के नाम से मशहूर अजित पवार ने इस बार लगातार 8वीं बार विधानसभा का चुनाव जीता है। वह बारामती विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं। फिलहाल अजित पवार एनसीपी एक धड़े के मुखिया हैं। पिछले साल उन्होंने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर एनडीए में जाने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें-

खड़गे के आरोप पर शाह का करारा जवाब, संविधान और अंबेडकर विरोधी कांग्रेस पार्टी

Advertisement