Phone Pay, Inkhabar। मध्य प्रदेश में पोस्टर वॉर जारी है। बता दें, भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने बार कोड और स्कैनर से बने पोस्टर लगाकर पार्टियों के नेताओं को भ्रष्ट बताया था। इसकी शुरुआत कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगाकर की गई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के […]
Phone Pay, Inkhabar। मध्य प्रदेश में पोस्टर वॉर जारी है। बता दें, भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने बार कोड और स्कैनर से बने पोस्टर लगाकर पार्टियों के नेताओं को भ्रष्ट बताया था। इसकी शुरुआत कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगाकर की गई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर चस्पा किए है। अब इस पोस्टर वॉर पर ऑनलाइन पेमेंट कंपनी फोन पे ने ऐतराज जताया है।
फोन पे ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एमपी कांग्रेस को टैग करते हुए चेतावनी दी है। कंपनी ने लिखा कि फोनपे लोगो हमारी कंपनी का एक रजिस्ट्रड ट्रेडमार्क है। कंपनी की बिना इजाजत के लोगो का इस्तेमाल करना पूरी तरह से गलत है। ऐसे प्रयास हमें कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर करेगा। हमारा मध्य प्रदेश कांग्रेस से अनुरोध है कि हमारी कंपनी के पंजीकृत ट्रेडमार्क लोगो से चिपकाए गए बैनर को तुरंत हटवा दे। हम किसी राजनीतिक अभियान या पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं।
PhonePe objects to the unauthorized usage of its brand logo, by any third party, be it political or non-political. We are not associated with any political campaign or party.
— PhonePe (@PhonePe) June 26, 2023
बता दें, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कटनी रेलवे स्टेशन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हो रहे भष्ट्राचार को बताने के लिए कई पोस्टर्स लगाए थे। जिसमें सरकारी कामों को पूरा कराने के लिए 50 प्रतिशत रिश्वत देने की बात की गई है। पोस्टर्स में फोन पे के लोगो का इस्तेमाल किया गया था और क्यूआर कोड की जगह मुख्यमंत्री की फोटो लगाई गई थी। अब इसे लेकर फोन पे ने लीगल कार्रवाई करने की बात कही है।